uttarakhand breaking- बद्रीनाथ जा रहा वाहन नदी में गिरा, 1 को बचाया गया, दूसरा लापता

श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। बद्रीनाथ जा रहा एक वाहन नदी में जा गिरा।। वाहन में सवार दो में से एक यात्री को बचा लिया गया हैं।…

श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। बद्रीनाथ जा रहा एक वाहन नदी में जा गिरा।। वाहन में सवार दो में से एक यात्री को बचा लिया गया हैं।

हादसा गुरुवार की सुबह श्रीनगर के पास हुआ, यहां बद्रीनाथ जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर वाहन अलकनंदा नदी में जा गिरा। घटना देर रात करीब एक बजे के आसपास की बतायी जा रही हैं। वाहन में सवार दो में से एक युवक को बचा लिया गया है जबकि दूसरा युवक लापता है। दोनो चचेरे भाई बताया जा रहे है।


जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले के नारसन के रहने वाहे संदीप राठी और आकाश राठी वाहन में सवार होकर बद्रीनाथ को जा रहे थे कि अचानक श्रीनगर के श्रीयंत्र टापू के पास वाहन अलकनंदा नदी में जा गिरा।


हादसे की सूचना मिलने के बाद ही फायर सर्विस की एक यूनिट घटना स्थल पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। टीम को वहां पर आकाश दिखाई दिया, वह नदी के पत्थर को पकड़े हुए था,राहत टीम ने उसे रस्सी की सहायता से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। आकाश के चचेरे भाई संदीप का पता नही चल सका है।