ऋषिकेश घूमने आए छात्रों के दल में शामिल एक छात्र नहाते हुए गंगा में डूब गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम किशोर की तलाश में जुटी हुई है लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से 60 छात्रों का एक दल लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह पहुंचा था। सभी छात्र यहां फूलचट्टी आश्रम के पास ही गंगा किनारे घूमने गए और नहाने लगे। नहाने के दौरान उनमें से 15 वर्षीय किशोर अचानक गंगा नदी में गहराई की ओर चला गया और डूबने लगा। उसके साथियों ने शोर मचाया,देखते ही देखते शाकिब उनकी नजरों में ओझल हो गया।शाकिब कक्षा का छात्र है।
इधर इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च आपरेशन शुरू किया लेकिन शाकिब का कुछ पता नही चल सका। एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि टीम फूलचट्टी आश्रम से लेकर बैराज जलाशय तक कांबिंग कर शाकिब की तलाश कर रही है। टीम ने नदी में कांटा डाला है साथ ही गोताखोर भी उसकी खोजबीन में लगे हुए है।