उत्तरा न्यूज़। उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार कच्ची शराब से पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के फूलगढ़ में शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक मामले में 5 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि इससे पहले शुक्रवार को 2 लोगों की मौत हुई थी।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि मरने वालों ने कहां से शराब खरीदी और इस शराब के कारोबार में कौन-कौन से लोग जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में शराब बांटी जा रही है। पुलिस प्रशासन की टीम गांव पहुंच गई है। छानबीन की जा रही है। गांव में मातम छाया है।