उत्तराखण्ड ब्रेकिंग — पंत​जलि योगपीठ के गुरूकुल में पढ़ाई कर रही साध्वी की संदिग्ध प​रिस्थिति में मौत

पतंजलि हरिद्वार में पढ़ाई कर रही एक साध्वी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना आ रही है। साध्वी वराग्या हरिद्वार के बहादराबाद के शांतरशाह…

Skeleton found in forest in uttarakhand

पतंजलि हरिद्वार में पढ़ाई कर रही एक साध्वी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना आ रही है। साध्वी वराग्या हरिद्वार के बहादराबाद के शांतरशाह में स्थित पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में पढ़ाई कर रही थी।


बताया जा रहा है कि हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ के गुरुकुल में अध्ययन कर रही साध्वी छत से कूद गई और इसके बाद साध्वी की मौत हो गई है। साध्वी वराग्या मध्य प्रदेश की रहने वाली बतायी जा रही हैं।


मध्य प्रदेश की रहने वाली साध्वी वराग्या 2018 से पतंजलि योगपीठ की कन्या गुरुकुल वैदिक शाखा में रहकर अध्ययन कर रही थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। साध्वी के छत से छलांग लगाने के कारणों का पता नही चल सका हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के अनुसार पुलिस घटना की हर कोण से तलाश कर रही हैं।