पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह’ के आदेशानुसार, ’क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा’ के निर्देशन में आगामी दीपावली के मद्देनजर जनपद में बिना लाइसेन्स के आतिशबाजी से संबंधित सामान का अवैध रुप से भंडारण करने वालों के विरुद्ध पुलिस अभियान चला रही है।
इसी क्रम में विगत दिवस एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ की टीम ने छापेमारी करीब 25 लाख कीमत की आतिशबाजी का सामान पकड़ लिया। आरोपी चन्द्रशेखर जोशी उम्र 40 वर्ष निवासी निराड़ा, पोस्ट ऐंचोली को उसके किराये के गोदाम में बिना लाइसेन्स के अवैध रुप से आतिशबाजी का सामान रखने पर गिरफ्तार किया गया।
उसके कब्जे से विभिन्न मार्का की आतिशबाजी के सामान के 44 नग बरामद किए गए, जिनका अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 286 व 9(ब) के तहत मामला दर्ज किया गया है।