Uttarakhand breaking – लापता नाबालिग रामनगर से हुई बरामद,युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। जिले के नाचनी क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग किशोरी को पुलिस ने पीरुमदारा, रामनगर से बरामद किया है। नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने और…

पिथौरागढ़। जिले के नाचनी क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग किशोरी को पुलिस ने पीरुमदारा, रामनगर से बरामद किया है। नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने और शादी के लिए मजबूर करने सहित पाक्सो अधिनियम में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
विगत 11 नवंबर को थाना नाचनी में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसकी नाबालिग बालिका विगत 27 अगस्त को घर से बिना बताये कहीं चली गई है। तहरीर पर थाना नाचनी में आईपीसी की धारा 365 में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष नाचनी हेम चन्द्र पन्त ने गुमशुदा नाबालिग की सकुशल बरामदगी को एसआई कंचन कुमार पडलिया के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

जांच पड़ताल करते हुए टीम ने बीते मंगलवार को जिला नैनीताल के रामनगर में पीरुमदारा से नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी प्रकाश राम पुत्र मोहन राम निवासी ग्राम देवीपुरा, मालधन चौड़, थाना रामनगर को आईपीसी की धारा 363, 366, 376 तथा 5/6 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत उसके घर से गिरफ्तार कर लिया ।