उत्तराखण्ड से एक दुखद खबर आ रही है। गढ़वाल मंडल के टिहरी जिले में हुए एक वाहन हादसे में 5 की मौत हो गई जबकि 6 लोग लापता बताए जा रहे है। हादसा जिले के मुनि की रेती के पास मालाकुंती पुल और आनंदकाशी होटल के बीच में हुआ। वाहन में कुल 11 लोग सवार बताए जा रहे है।
अनुसार, टिहरी जिले के थाना मुनि की रेती की चौकी ब्यासी में लोगों ने सूचना दी कि एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह मैक्स वाहन सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा था कि कि मालाकुंती पुल और होटल आनंद काशी के बीच में गंगा नदी में गिर गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां नीचे जाकर लोगों की तलाश की।
टीम ने काफी मशक्कत के बाद 5 लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेस में अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया। वाहन में बैठे 6 यात्रियों की तलाश की जा रही है।
घायल यात्रियों ने बताया कि इस मैक्स वाहन में यात्री अलग-अलग स्थानों के रहने वाले है। सोनप्रयाग से शनिवार की रात आठ बजे यह लोग एक मैक्स गाड़ी में बैठे थे। रात के तीन बजे मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की ओर अचानक ऊपर की ओर से सड़क में पत्थर गिर गया,इससे वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा गिरी और यह हादसा हो गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।