Uttarakhand Breaking : उत्तराखंड में यहां सेना के कई जवान हुए कोरोना संक्रमित, इतने जवान अस्पताल में हुए भर्ती

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बीच बीच ने बढ़ते नजर आ रहे है। कुछ ही दिन पहले राजधानी देहरादून में 11 IFS अधिकारी कोरोना…

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बीच बीच ने बढ़ते नजर आ रहे है। कुछ ही दिन पहले राजधानी देहरादून में 11 IFS अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे और ऐसी ही एक खबर आज और राजधानी देहरादून से सामने आ रही है।

सेना के कई जवान कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता में मौजूद सेना की बटालियन में कई जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इन सभी जवानों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से 3 जवानों को मिलिट्री अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा।

जिन भी जवानों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह बाहर से लौटे थे या यही संक्रमित हुए हैं। इन मामलों की पुष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी राजीव दीक्षित के द्वारा की गई है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए कार्यवाही की जा रही है। हालांकि अभी ये बात नही बताई गई है कि कुल कितने जवान कोरोना संक्रमित हुए है।