कम होते तापमान के बीच उत्तराखण्ड में राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ हैं। खबर है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंच गये है और उनकी भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम हैं।
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में वापसी के बाद से भाजपा अब हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं और डैमेज कंट्रोल में जुट गयी है। माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत को या तो भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है या फिर चुनाव में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह कई बार अपने बयानों के चलते सरकार के लिये असहज स्थिति पैदा कर चुके है, इसके चलते उनके दिल्ली दौरे को अहम माना जा रहा है। खबर यह भी है कि रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ भी दिल्ली पहुंचे हुए है