देहरादून। शहर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां सरेराह एक युवक ने युवती को गोली मार दी। युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक मौके से भाग निकला।
घटना सहस्त्रधारा रोड पर एक निजी कालेज के पास हुई। बाइक सवार युवक ने युवती को गोली मारकर उसकी जीवनलीला समाप्त कर दी। मृतका की पहचान हरिद्वार के ज्वालापुर के कृष्णानगर इलाके की रहने वाली वंशिका बंसल के रूप में हुई है। वंशिका दून केए हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही थी।
जानकारी के अनुसार एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली वंशिका अपने हास्टल के बाहर दुकान से सामान खरीदने अपनी दोस्त ममता के साथ आई थी।इसी दौरान उसी कॉलेज में पढ़ने वाला आदित्य तोमर वहां पहुंच गया। आदित्य ने जबरन वंशिका को बाइक में बिठाने की कोशिाश की तो इस पर वंशिका ने इसका विरोध किया तो आदित्य ने तमंचे से वंशिका पर गोली चला दी। गोली लगने से वंशिका वही गिर गई और उसकी मौत हो गयी जबकि हमलावर वहां से बाइक छोड़कर भाग निकला।
सरेआम गोली चलने से वहां अफरा तफरी फैल गयी। लोगों ने इसकी सूचना रायपुर पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वंशिका को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।