उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,त्रिवेंद्र सिंह रावत,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आदि नेताओं की मौजूदगी में दृष्टि पत्र को जारी किया गया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बोले कि किसी ने सोचा नही था कि ऐसा घोषणा पत्र आएगा। कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है की हर जगह छोटे से छोटे गांव के लोगों का भी सुझाव लिया है।
सेल्फी लेना पड़ा महंगा, गंगा नदी में बह गए तीन दोस्त,एक को बचाया गया, 2 की तलाश जारी
निशंक ने कहा कि लोगों से ब्लॉक स्तर पर सुझाव पेटियां रखवाई गयी। लोगों ने जिलास्तर पर भी बात चीत की और उन पेटियों को कमेटी को सौंपा। कहा कि देवभूमि की रक्षा हमारी प्राथमिकता है इसको ध्यान में रखकर भी ये दृष्टिपत्र बनाया गया है। निशंक ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार सत्ता में आती है तो वह 2000 रुपए किसानों को ज्यादा देगी। वही 3500 गांवों को कृषि गांवों में बढ़ने के लिए हमने प्रयास किया है। हरिद्वार को योग की राजधानी बनाने का मिशन को आगे बढ़ाएंगे।
Paracetamol खाते है तो पढ लें ये खबर,वरना हो सकती है ये समस्या
निशंक ने कहा कि महिलाओं के लिए गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए भी योजनाएं है। शिक्षा के क्षेत्र में NAP 2020 लागू करने वाला उत्तराखंड राज्य पहला राज्य होगा। कहा कि पर्यटन के लिए हम अलग अलग काम कर रहे है।।असंगठित मजदूरों को पेंशन तथा 5 लाख का बीमा मिल रहा है ये पहली बार हो रहा है।
क्या खास है भाजपा के दृष्टिपत्र में
साथ ही गरीब महिलाओं को साल में 3 सिलेंडर फ्री मिलेंगे।
Bpl pariwar ki महिलाओं को 2000 रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे।
साथ ही अगर बच्चा पढ़ता है तो 1 हजार रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे।
मानस मंदिर योजना के तहत कुमाऊं के मंदिरों को सुधारा जाएगा।
ऋषिकेश एम्स का सैटेलाइट केंद्र बन रहा है।
यहां होगी 9 हजार पदों पर भर्ती, स्वास्थय मंत्री ने किया ऐलान
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले कि उत्तराखंड की इस देवभूमि को नमन करता हूं।कहा कि वह रमेश पोखरियाल निशंक का धन्यवाद करते है कि उन्होनें इस इस पत्र का नाम दृष्टिपत्र रखा। कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया है आपका धन्यवाद करता हूं।
गडकरी ने कहा कि एथिक्स, इकोनॉमी, इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट इस पत्र के टीम में पॉइंट्स है। कहा कि यहां काम के लिए पैसे की नही दृष्टि की कमी है। उन्होंने अपने विभाग का काम बताया। कहा कि ननामी गंगे कार्यक्रम के दौरान उन्हें यहां कमा करने का मौका मिला, इसके तहत उत्तराखंड में गंगा के किनारे पर बसे गांव का गंदा पानी गंगा में जाता था जो हमारे लिए दुख का विषय था। हमने उस पर काम किया, इसके लिए हमने अलग अलग सीवर लाइन बिछाई।
गडकरी ने कहा कि 4.23 करोड़ रुपए अलकनंदा को प्रदूषण से बचाने के लिए खर्च किया। चार धाम यात्रा पहले सिर्फ 6 महीने ही होती थी, हमने स्विट्जरलैंड से कंसलटेंट बुलाए, और अब 563 किलोमीटर की सड़क बन गई है। 176 किलोमीटर की सड़क में टनल का काम तेजी से हो रहा है।
गडकरी ने कहा कि हमने निर्णय लिया है की इस सड़क के निर्माण के लिए एक भी पेड़ नही काटेंगे। इसका अर्थ है की जितने पेड़ काटे जाएंगे उतने पेड़ लगाएंगे। कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को पेड़ ट्रांसप्लांटेशन की ट्रेनिंग देंगें, 1 पेड़ गिरने पर 5 पेड़ लगाए जाएंगे।
गडकरी ने कहा कि सड़कों के निर्माण में उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों तथा सभी सांसदों ने पूरा सहयोग दिया। कहा कि उनके सहयोग के बिना ये काम नही हो पाता, इन सड़कों के निर्माण में हम विदेशी तकनीक का इस्तेमाल होगा। कहा कि बादल फटे या तेज बरसात होगी न सड़क बहेगी न किसी की जान जाएगी।
गडकरी बोले मेरी पत्नी ने मुझसे मानसरोवर ले जाने को कहा तो मैंने पत्नी से कहा हम चीन से नही बल्कि मैं तुम्हें भारत से के जाऊंगा। कहा कि कैलाश मानसरोवर का काम इस वर्ष पूरा होने वाला है।
गडकरी ने कहा कि पिथौरागढ़ से लिपुलेख बेहद महत्वपूर्ण मार्ग है ये कार्य 31 सौ करोड़ का है और 81 प्रतिशत काम हो गया है और ये मोदी सरकार का उत्तराखंड के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है।
गडकरी ने कहा कि हमने सागरमाला प्परियोजना के तहत 102 नदियों को जल मार्ग के तहत जोड़ दिया,कहा कि हमने 20 सड़कें ऐसी बनानी है यहां हवाई जहाज भी उतर सकते है।
गडकरी बोले कि ओली से गैरसैंण तक sbse रोमांचक ट्रैक स्थल है, वहां हम रोपवे बना रहे है साथ ही नैनीताल में भी रोपवे बना रहे है। कहा उनके कार्यकाल में उत्तराखंड में बहुत अच्छा काम हुआ। इरिगेशन के क्षेत्र में 1970 से चल रहे झगड़े को खत्म किया। कहा कि 5 साल में उत्तराखंड की सड़कें अमेरिका की जैसी होंगी,इसके लिए हमारे पास पैसे की कमी नही है। गडकरी बोले दृष्टिपत्र तो ट्रेलर है, फिल्म अभी शुरू होगी।