उत्तराखण्ड में बारिश के कहर ने 4 लोगों की जान ले ली है। पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडोन में मलबे में दबने से एक बच्ची सहित तीन की मौत हो गयी और 2 लोग घायल हो गये।
कुमाऊं मंडल के चंपावत जिले में कच्चा मकान दबने से एक महिला की मौत की सूचना हैं। राज्य में नदी, नाले उफान में चल रहे है और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं।
भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ धाम यात्रा को कुछ समय के लिए रोकने के आदेश दे दिये गये हैं।
टविटर हैडल उत्तराखण्ड टूरिज्म द्वारा ट्वीट कर कहा है कि”
उत्तराखण्ड के कई इलाकों में भारी वर्षा हो रही है। इसके चलते श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा कुछ समय के लिए रोक दी गई है। राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और कुछ क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने एवं ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है।”