देहरादून से धनोल्टी घूमने आया एक युवक फोटो खीचते हुए गहरी खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना मसूरी के पास धनोल्टी मार्ग का है। बताया जा रहा है कि युवक फोटो खीचते हुए 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।, युवके साथ आए उसके दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस को दी।हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को खाई से निकाला और अस्पताल लेकर गए लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देहरादून से दो युवक बाइक से धनोल्टी घूमने के लिए आए थे और कपलानी नामक जगह पर इनमें से एक युवक बाइक पर बैठकर फोटो खिचवाने लगा,उसका साथ उसकी फोटो खीच रहा था कि अचानक बाइक अनियंत्रित हो गयी और उसमें बैठा युवक बाइक समेत नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि युवक लगभग 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया। युवक की फोटो खीच रहे उसके दोस्त और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर सर्विस और पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की टीम ने फायर सर्विस और स्थानीय लोगो को साथ लेकर युवक को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद युवक को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मसूरी पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून से दो दोस्त बाइक में सवार होकर धनोल्टी घूमने के लिये जा रहे थे।
कपलानी नामक जगह से थोड़ा आगे उन्होंने बाइक रोकी और दो पैराफिट के बीच में फोटो खीचने लगे। इनमें से एक युवक रोड में नीचे की ओर दो पैराफिट के बीच बाइक में बैठकर फोटो खिचवा रहा था कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 700 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। पुलिस के अनुसार युवक को निकालने में काफी मश्क्कत का सामना करना पड़ा। जैसे तैसे युवक को मेन रोड पर लाया गया और फिर 108 आपातकालीन सेवा की मदद उसे उप जिला अस्पताल मसूरी लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को रेस्क्यू करने में भारी परेशानी का सामना करना पडा। उन्होने बताया कि घायल मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।हादसे की सूचना युवक के परिजन को दे दी गई है। पुलिस इस मामले में कई पहलुओं से जांच कर रही है। मृतक की उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है।