Uttarakhand Breaking::: संपर्क क्रांति की चपेट में आया अधेड़, मौत

रुद्रपुर। छतरपुर रेलवे क्रांसिंग के पास संपर्क क्रांति में के चपेट में आने से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सिडकुल की एक…

0436db2297aa32b09b29c82a3784225f

रुद्रपुर। छतरपुर रेलवे क्रांसिंग के पास संपर्क क्रांति में के चपेट में आने से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत था। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 

जानकारी के मुताबिक बीते रात करीब साढ़े 9 बजे छतरपुर रेलवे क्रासिंग के कुछ दूरी पर एक अधेड़ दिल्ली से आ रही संपर्क क्रांति की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसका पता चलते ही रेलवे कर्मचारियों ने पंतनगर थाना पुलिस को सूचना दी।
 

सूचना के बाद एसओ पंतनगर मदन मोहन जोशी, सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। मृतक की पहचान अवंतिका सेक्टर एक, रोहिणी दिल्ली निवासी 45 वर्षीय राकेश प्रभाकर पुत्र लाजपत राय के रूप में हुई है। मृतक के पास से मिले एक मोबाइल नंबर के माध्यम से पुलिस ने स्वजनों का मोबाइल नंबर पता कर घटना की सूचना परिजनों को दी। 
 

बताया जा रहा है कि सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। वह कंपनी में ही रहता था। सोमवार रात को वह किसी काम से छतरपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच छतरपुर रेलवे क्रासिंग के कुछ दूरी पर दिल्ली से आ रही संपर्क क्रांति की चपेट में आ गया।
 

एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि संपर्क क्रांति की टक्कर से राकेश प्रभाकर की मौत हुई है। घटना की जानकारी उसके स्वजनों को दे दी गई है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।