बिग ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड बोर्ड के नतीजे घोषित बालिकाओ ने किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे आज घोषित हो गए है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा मे नाथुवाला,देहरादून की छात्रा कुमारी अनन्ता सकलानी 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत…

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे आज घोषित हो गए है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा मे नाथुवाला,देहरादून की छात्रा कुमारी अनन्ता सकलानी 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बनी है।
वही 12वीं में चिन्यालीसौड़,उत्तरकाशी की छात्रा कुमारी शताक्षी तिवारी ने 490/500 कुल 98.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बनी है। 12वीं का परीक्षाफल 80.13 प्रतिशत रहा जिसमे बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.29 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.79 रहा।10वीं का परीक्षाफल 76.43 प्रतिशत रहा जिसमे बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.60 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.47 रहा।

विस्तृत जानकारी जल्द ही पढ़ते रहे उत्तरा न्यूज़

देखें रिजल्ट- http://uk-board-12th-result.indiaresults.com/ut/ueeb/class-12th-exam-result-2019/query.htm