Uttarakhand Board Result— अल्मोड़ा विवेकानंद ​बालिका विद्या मंदिर की 4 छात्राएं मेरिट लिस्ट में

Uttarakhand Board Result

Uttarakhand Board Result

Uttarakhand Board Result – 4 students of Almora Vivekananda Balika Vidya Mandir in merit list

Uttarakhand Board Result

अल्मोड़ा,29 जुलाई 2020— अल्मोड़ा के विवेकानंद बालिका विद्यामंदिर की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. यहां की 4 बालिकाएं मेरिट लिस्ट में हैं.Uttarakhand Board Result

छात्राओं के इस प्रदर्शन से विद्यालय परिवार और प्रबंध समिति ने हर्ष व्य​क्त कर सभी मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Uttarakhand Board Result

विद्यालय की प्रधानाचार्य गोदावरी चतुर्वेदी ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा पूर्णिमा पंत ने प्रदेश में 20 स्थान हासिल किया है. उन्होंने 91.60 प्रतिशत अंक हासिल ​किए हैं.

इसके अलावा भावना तिवारी ने 14वां स्थान हासिल किया और 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए. हिमानी बोरा ने 20 स्थान प्राप्त किया और 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. भावना गढ़िया ने 25वां स्थान प्राप्त किया और 93.2 प्रतिशत अंक हासिल किए.Uttarakhand Board Result

उन्होंने बताया कि इसके अलावा खुशी जोशी ओर इरम रजा ने विद्यालय में चौथा स्थान हासिल किया है, खुशी ने 93 प्रतिशत तथा इरम ने86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. इसके अलावा कक्षा 10 में मनीषा तिवारी विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.उन्होंने 89.6 प्रतिशतअंक प्राप्त किए.Uttarakhand Board Result

छात्राओं के इस प्रदर्शन पर वरिष्ठ आचार्य मुकेश सिंह बनकोटी,दीप चन्द्र कांडपाल,प्रकाश तिवारी,नंदन सिंह राठौर,गिरीश पंत,चम्पा रावल,लता तिवारी, भगवती रखोलिया, प्रेमा बिष्ट,कुसुम पांडे,भावना रावत,दीप्ती रावत,आंचल ढ़ौढ़ियाल,विनीता जड़ौत सहित सभी कर्मचारियों और प्रबंधक मंडल के हेम पांडे सहित सभी सदस्यों ने हर्ष जताते हुए परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.Uttarakhand Board Result

see it also

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw