Uttarakhand Board Result – List of Top 25 meritorious students of class 10
रामनगर से सलीम मलिक,29जुलाई 2020—उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम(Uttarakhand Board Result) में राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी मेधा का परिचय कराया है.
बोर्ड द्वारा जारी मेरिट सूची में अधिकांस बच्चे सामान्य परिवारों के हैं तो दूरदराज के गांवो के स्कूलों के सीमित संशाधनों में पढ़ने वाले बच्चे भी इसमें शामिल हैं.
बताते चले कि बालिकाओं का प्रदर्शन इस बार भी सराहनीय रहा है. मेरिट सूची में भी बालिकाओं ने अपना रुतबा कायम रखा है.
हाई स्कूल में गौरव सकलानी एसवीएमआईसी न्यू टिहरी गढ़वाल के छात्र ने हाईस्कूल में 491 अंक प्राप्त 98.20 प्रतिशत करके प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.वहीं छात्रा जिज्ञासा ने 97.8% लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.जिज्ञासा बालिकाओं की सूची में सर्वोच्च स्थान पर रही है.कक्षा 10 की टॉप 25 सूची में प्रदेश के 272 बच्चों ने अपना स्थान बनाया है.
यहां देखे कक्षा 10 के टॉप 25 टॉपरों की सूची(Uttarakhand Board Result)लिंक यहां दिया गया है—
https://drive.google.com/file/d/1u_CkbJ-mJKul8ej6EsciFf8AAmckXkUG/view?usp=sharing
ताजा अपडेट के लिए लिए हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें