Uttarakhand Board Result-Mayank of Ganai Pithoragarh secured 90 percent marks
पिथौरागढ़,29 जुलाई 2020— हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी के छात्र मयंक मेहता ने 10वीं की परीक्षा में 90.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं.Uttarakhand Board Result
मयंक पत्रकार कुंदन मेहता के पुत्र हैं.उनकी माता मंजू मेहता ग्रहणी हैं. वह गणाई गंगोली निवासी हैं. उन्होंने 10वीं की परीक्षा में 500 में 451 अंक लाकर माता—पिता, विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
उनके परिजनों और विद्यालय परिवार ने मयंक को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.उन्होंने विज्ञान, हिन्दी और अंग्रेजी में 90 से अधिक अंक हासिल किए हैं.