उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट(Uttarakhand Board Result)— जागेश्वर के आशुतोष भट्ट ने 12वीं की परीक्षा में हासिल किए 88 फीसदी अंक

Uttarakhand Board Result

Uttarakhand Board Result

Uttarakhand Board Result – Ashutosh Bhatt of Jageshwar secured 88% marks in class 12 examination.

अल्मोड़ा,29 जुलाई 2020— उत्तराखंड बोर्ड(Uttarakhand Board Result) की 12वीं की परीक्षा में जागेश्वर निवासी आशुतोष भट्ट ने 88.08 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव व क्षेत्र का ​नाम रोशन किया है.

आशुतोष ने कक्षा 10 की परीक्षा में भी 93 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.इस बार 12वीं की परीक्षा में 88.08 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. आशुतोष जागेश्वर के फुलई निवासी सामाजिक कार्यकर्ता हरिमोहन भट्ट के सुपुत्र हैं.

Uttarakhand Board Result

उन्होंने दसवीं की परीक्षा हाईस्कूल जागेश्वर से उत्तीर्ण की थी जबकि इंटर की परीक्षा विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से उत्तीर्ण की है.आशुतोष की माता गरिमा भट्ट गृहणी हैं.

क्षेत्र के तमाम लोगों ने आशुतोष को इस शैक्षणिक प्रदर्शन पर बधाईयां दी हैं.आशुतोष का कहना है कि उनका लक्ष्य सिविल सेवा में जाने का है, अभी वह बीएससी करेंगे साथ ही सिविल सेवा की तैयारी भी करेंगे.