Uttarakhand Board examinations Result date announced
रामनगर, 27 जुलाई 2020— उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की 10 वी और 12 की परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने की तिथि घोषित हो गई है.
इस बार कोरोना के चलते करीब दो महिना देरी से बोर्ड अपना परीक्षाफल घोषित करेगा. छात्र छात्राए 29 जुलाई 2020 को रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक बेवसाईट ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं. जानकारी के मुताबिक शिक्षामंत्री अरविंद पांडे भी रिजल्ट घोषणा के वक्त बोर्ड कार्यालय रामनगर में मौजूद रहेंगे. परिणाम 11 बजे घोषित किया जाएगा.
इंटर मीडिएट में 131301 तथा हाईस्कूल में 150389 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था.
वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करें,लिंक नीचे दिया गया है