uttarakhand-board-result-2023 news- उत्तराखण्ड के रामनगर से अहम खबर आ रही है। खबर है कि विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट 25 मई 2023 को घोषित होगा।
जानकारी के अनुसार 25 मई 2023 की सुबह 11 बजे परिषद् के विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) के कार्यालय में रिजल्ट घोषित किया जायेगा।
रिजल्ट के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2023 की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षाओं का रिजल्ट 25 मई की सुबह 11 बजे घोषित होगा।
बताते चले कि उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च 2023 से छह अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी। हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार से अधिक और इंटरमीडिएट में एक लाख 27 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत किए गए थे। राज्यभर में 1253 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई।
यह एक ब्रेकिंग न्यूज है,उत्तराखण्ड और देश विदेश की खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहे https://www.uttranews.com ।