उत्तराखण्ड बोर्ड रिजल्ट : 12वीं में सताक्षी तिवारी 10 वी में अनंता सकलानी ने किया टॉप

Newsdesk Uttranews
5 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

मयंक मैनाली

ezgif-1-436a9efdef


रामनगर। आज घोषित हुए उत्तराखण्ड बोर्ड के नतीजों में इंटर की परीक्षा में उत्तरकाशी की शताक्षी तिवारी ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि हाई स्कूल में देहरादून की अंजलि सकलानी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। बोर्ड के सभापति आर के कुंवर व सचिव डा. नीता तिवारी ने हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी किया।
हाईस्कूल में एसवीएमआईसी की आवास विकास कालोनी ऋषिकेश की अनंता सकलानी,99.00 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर हैं। एसवीएम आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बड़थ्वाल 98.60 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। एमवीएम इंटर कालेज सितारगंज की सुरभि गाहोत्री 98.40 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। विवेकानंद इंटर कालेज चंपावत के हरीश सिंह,आदर्श भारती स्कूल खटीमा के बानुषी, एसवीएमआई आवास विकास ऋषिकेश के सौरभ बड़थ्वाल 98.00 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे।
एएसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार के मोहित भट्ट तथा यहीं की रेखा कुमारी 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान रहे। जीजीएचएसएस हरिद्वार की श्रुति गुप्ता 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ छठे स्थान पर रहीं।
सातवें स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर, घनसाली की सुचिता, विवेकानंद इंटर कालेज लोहाघाट चंपावत के अनीष यादव 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ रहे। जीजीआईसी थराली चमोली की विर्तिका पुरोहित, एसवीएमएचएसएस उखीमठ रुद्रप्रयाग के अनुज कंडारी, एसवीएम एसएसएस नेहरू मार्केट डाकपत्थर देहरादून के रोहित कुमार गुप्ता तथा एसवीएमआईसी घनसाली,टिहरी गढ़वाल के उज्जवल सिंह नेगी 97.00 प्रतिशत अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहे। टीआरआरआरएसवीएमआईसी काशीपुर, उधम सिंह नगर के पवन सिंह नेगी,एसवीएमएचएसएस किला गली, काशीपुर के पंकज सिंह 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहे। दसवें स्थान पर वीएमआईसी लोहाघाट चंपावत के अंकित भट्ट,विवेकानंद इंटर कालेज द्वाराहाट, अल्मोड़ा के दीपांशु कांडपाल,विवेकानंद इंटर कालेज मंडल सेरा, बागेश्वर की विशाखा, एसवीएमआईसी श्रीकोट, चमियाला टिहरी गढ़वाल के अभिषेक सेमवाल 96.60 अंकों के साथ जमे हुए हैं। बिरजा आईसी चिन्याली सौड़, उत्तरकाशी की कस्बी रावत,डीएमजीएआईसी छिंकी फार्म खटीमा के वासुदेव जोशी, श्रीआरसीएसएसवीएमआईसी जसपुर की अस्मत जहां और एसवीएम इंटर कालेज सितारगंज की ज्योति पाल 96.40 प्रतिशत अंकों के साथ 11वें स्थान पर रही। जीआईसी भेरी, रुद्रप्रयाग की प्रीति, एलएसआर वीवीएमआईसी, टनकपुर के साहिल सिंह,वीबीवीएम जीवनधाम अल्मोड़ा की लता बिष्ट,विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के किशोर नेगी, आरएलएसवीएमआईसी जसपुर की भूमिका चौहान,पीटीजीबी पंत आईसी काशीपुर करन भट्ट,एसवीएमआईसी रुद्रपुर के विनोद सिंह पलियाल और एलएसएचएसएस न्यू आदर्श नगर हरिद्वार की अलीसा फातिमा 96.20 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहे। आर्या आईसी इंटर कालेज, बाहदराबाद, हरिद्वार के अजीत कुमार गोस्वामी, एसवीएम आईसी मायापुर हरिद्वार की शानू कश्यप,एलएसएचएचएस न्यू आदर्श नगर हरिद्वार की आयुषि मित्तल,केकेपीआईसी मंगलौर के अंतिम चौधरी,पीवीएमआईसी चनोली की दीप्ती नेगी,एसएफवी एचआईसी गोपेश्वर चमोली की​ सिमरन नेगी, एसवीएमएचएसएस उखीमठ के कृतेष पुरोहित, राजकीय इंटर कालेज नागनाथ पोखरी, चमोली के विकास असवाल, सीएआईसी अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग के प्राची,वीडीओझा राजकीय इंटर कालेज सिंगली पिथौरागढ़ कीअदित ओझा, विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा अल्मोड़ा के जितेंद्र सिजवाली,पूर्णानंद तिवारी इंटर कालेज जसपुर की इल्मा नाज तथा राना प्रताप इंटर कालेज खटीमा की खुशबू 96.00 प्रतिशत अंकों के साथ 13 स्थान पर रहे।
ग्लोरियल एचएस डीडीहाट, पिथौरागढ़ की अंजलि पोखरिया, मार्डन आईसी चंपावत के अशरफ अंसारी, विवेकानंद इंटर कालेज लोहाघाट चंपावत के अतिम पांडे, एमपी हिंदू इंटर कालेज रामनगर की तनिषा छिमवाल, एचजीएसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के भूपेश जोशी, एसआरआईआरसी एसएसवीएमआईसी जसपुर की महिमा सैनी, आरकेएसवीएम आईसी बाजपुर के नितेश कुमार, पीटीजीबी पंत आईसी काशीपुर के अनिकेत,एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की वैष्णवी सिंह 95.80 प्रतिशत अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहे।

वही 10 वी परीक्षा मे एसवीएमआईसी नथुआवाला की अनंता सकलानी ने मैरिट लिस्ट मे पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होने 500 में से 495 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया। श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल 493 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर र​हे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज ऊधमसिंह नगर की सुरभि गहतोड़ी 98.40 फीसदी (492) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

Joinsub_watsapp