उत्तराखंड:: बोर्ड परीक्षाएं (Uttarakhand- Board exams 2022) 28 मार्च से तैयारियां पूरी

Uttarakhand- Board exams 2022 from March 28 रामनगर,24 फरवरी 2022- उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं (Uttarakhand- Board exams 2022)आगामी 28 मार्च से होंगी। यह परीक्षाएं 18…

Uttarakhand- Board exams 2022

Uttarakhand- Board exams 2022 from March 28

रामनगर,24 फरवरी 2022- उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं (Uttarakhand- Board exams 2022)आगामी 28 मार्च से होंगी। यह परीक्षाएं 18 अप्रैल तक होने वाली 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड Uttarakhand- Board exams 2022 सचिव नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षाओं के निर्बाध आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 28 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक चलेंगी । वही 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के प्रक्टिकल 22 फरवरी से शुरू हो गए हैं जो 20 मार्च तक चलेंगे।


सचिव नीता तिवारी ने बताया कि इस बार 10वीं व 12वीं में कुल 243229 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Uttarakhand- Board exams 2022


इस बार Uttarakhand- Board exams2022 के हाईस्कूल में संस्थागत 127414 परीक्षार्थी व व्यक्तिगत 2371 परीक्षार्थी कुल 129785 परीक्षार्थी शामिल होंगे । जबकि​ 12वी में संस्थागत 110204, व्यक्तिगत 2966 परीक्षार्थियों सहित कुल 113170 परीक्षार्थी शामिल होंगे।


उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जिनमें 191 संवेदनशील व अति संवेदनशील 18 परीक्षा केंद्र है ।