फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित होंगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित होंगी जिससे शैक्षिक सत्र को नियमित किया जा सकेगा। दरअसल उत्तराखंड विधानसभा…

Uttarakhand- Board exams 2022

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित होंगी जिससे शैक्षिक सत्र को नियमित किया जा सकेगा। दरअसल उत्तराखंड विधानसभा कक्ष में आयोजित हुई बैठक में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने उत्तराखंड में शैक्षिक सत्र को नियमित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

इस दौरान चर्चा हुई कि फरवरी-मार्च 2024 में परीक्षाएं करा ली जाए और 30 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं 30 मई तक अंक सुधार परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। बताते चलें कि इससे उच्च शिक्षा का शैक्षिक सत्र भी समय पर शुरू किया जा सकेगा।