20 जून से 5 जुलाई तक भरे जाएंगे सुधार परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद पहली बार 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षाफल सुधार परीक्षा आयोजित कर रहा है। बताया गया है कि…

Uttarakhand- Board exams 2022

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद पहली बार 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षाफल सुधार परीक्षा आयोजित कर रहा है। बताया गया है कि हाईस्कूल में 2 विषय में फेल और इंटर में 1 विषय में फेल होने वाले परीक्षार्थी सुधार परीक्षा के लिए 20 जून से 5 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क विद्यालय में नकद जमा करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा तथा ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।