Uttarakhand- अब भाजपा के यह विधायक हुए कोरोना संक्रमित, हायर सेंटर रेफर

बागेश्वर, 29 मई 2021- आम लोगों के साथ ही कोरोना संक्रमण ने कई जनप्रतिनिधियों व वीआईपी को अपनी चपेट में लिया है। बागेश्वर विधायक चंदन…

uttarakhand-bjp-mla-corona-positive

बागेश्वर, 29 मई 2021- आम लोगों के साथ ही कोरोना संक्रमण ने कई जनप्रतिनिधियों व वीआईपी को अपनी चपेट में लिया है। बागेश्वर विधायक चंदन राम दास भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। ​उनकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों की सलाह के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को भाजपा विधायक चंदन राम दास का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उन्हें कोविड अस्पताल बागेश्वर में भर्ती किया गया था। लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- कोविड नियमों का उल्लंघन करना प्रधानाचार्य को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी। आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे उन्हें एम्बुलेंस से गोचर और वहां से एयर एंबुलेंस के जरिये उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- चरस की तस्करी करते पकड़ा गया नाबालिग, भेजा जायेगा बाल सुधार गृह

कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर असद अब्बास ने बताया कि संक्रमित होने के बाद उनका इलाज यहां किया जा रहा था। बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos