पिथौरागढ़। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को पिथौरागढ़ के एक बैंक्वेट हाल में प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि सरकार की रीति नीतियों तथा राज्य सरकार के विकास के रूपरेखा को धरातल पर उतारने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश आज विश्व में अपनी नई पहचान बनाने में सफल हुआ है। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम संयोजक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश देवलाल ओर सह संयोजक चारू चंद्र जोशी ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने और उसके माध्यम से जनचेतना के विकास और सरकार के प्रयासों को जन जन तक पहुंचाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।