uttarakhand – युवती को अश्लील फोटो भेजने वाला गिरफ्तार

पिथौरागढ़। जाजरदेवल थाना क्षेत्र में एक युवती को अश्लील फोटो भेजने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विगत 19 दिसंबर को युवती ने…

uttarakhand - Arrested for sending obscene photos to girl

पिथौरागढ़। जाजरदेवल थाना क्षेत्र में एक युवती को अश्लील फोटो भेजने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विगत 19 दिसंबर को युवती ने मामले की तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे व्हाट्स एप पर अश्लील तथा आपत्तिजनक फोटो भेज रहा है।

दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, कर्मचारियों के लिए नए नियम लागू,गैर जरूरी कामों के लिये नही जा सकेंगे बाहर

इससे उसकी छवि धूमिल हो रही और अपमानित होना पड़ रहा है। तहरीर पर थाना जाजरदेवल में आईपीसी की धारा 509 और 67 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पांडे व थानाध्यक्ष जाजरदेवल, कुलदीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सर्विलांस की मदद से बीते सोमवार को आरोपी देव सिंह पुत्र खड़क सिंह, निवासी गलाती, धारचूला जिला पिथौरागढ़ को आर्मी कैम्प चर्मा से गिरफ्तार कर लिया।