देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) की बेटियों ने हमेशा साबित किया है कि वह किसी से कम नहीं है। इस बात को एकबार फिर साबित किया है उत्तराखंड के जिला पौड़ी के रूड़ा गांव निवासी अंकिता ध्यानी ने जिन्होंने 13 दिन के भीतर ही 2 नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
अपडेट-चमोली ग्लेशियर (chamoli-glacier-broken) टूटा- सैलाब सा अहसास 50 लापता
ऐथलीट अंकिता ने मध्यप्रदेश में आयोजित फेडरेशन कप अंडर-20 में 1500 मीटर दौड़ में नया रिकॉर्ड बनाने के साथ ही असम में चल रहे 36वे नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले दिन ही 5000 मीटर की दौड़ 16.21.19 मिनट में पूर्ण कर नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया।
अल्मोड़ा: योग विभाग में होगा अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस (International conference) का आयोजन, कई देशों के लोग लेंगे हिस्सा
ऐथलीट अंकिता की इस उपलब्धि पर पूरे (Uttarakhand) में खुशी की लहर है। अंकिता की इस कामयाबी से राज्य के युवाओं को नया जोश मिलेगा।