Uttarakhand— अंगीठी की गैस में दम घुटने से बुजुर्ग की मौत

Uttarakhand— angeethi ki gas me dam ghutne se bujurg ki maut चंपावत, 11 जनवरी 2021उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत में अंगीठी के गैस से दम घुटने…

uttarakhand

Uttarakhand— angeethi ki gas me dam ghutne se bujurg ki maut

चंपावत, 11 जनवरी 2021
उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत में अंगीठी के गैस से दम घुटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी भी बेहोश हो गई। लेकिन वृद्धा की हालत ठीक बताई जा रही है।

Cricket – किरौली-9 ने जीता स्वर्गीय रोहित वाणी मैमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच

जानकारी मुताबिक पाटी विकास खंड के चौड़ाकोट गांव निवासी तेज सिंह (70) और उनकी पत्नी बसंती देवी (60) रात में अंगीठी जलाकर कमरे में सो गए थे। लेकिन सुबह जब वह देर तक नहीं उठे तो बहू ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया और आवाज देने पर उसे किसी प्रकार का जवाब नहीं मिला।

संदेह होने पर परिजनों ने पड़ोसियों को बुलाकर किसी तरह दरवाजा खोला तो अंदर बुजुर्ग दंपति बेहोश पड़े थे। परिजनों ने 108 को फोन किया लेकिन आपकालीन सेवा के पहुंचसे से पहले ही तेज सिंह ने दम तोड़ दिया वही, वृद्धा को बेहोशी अवस्था में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पाटी ले जाया ​गया। जहां महिला का उपचार चल रहा है महिला की तबीयत पहले से सुधार है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/