Uttarakhand- बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता वीरेन कर रहे युवाओं को प्रेरित

पिथौरागढ़ सहयोगी, 03 जून 2021सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के छोटे से कस्बे में बलुवाकोट के गांव से निकलकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता वीरेन…

uttarakhand-actor-viren-is-inspiring-youth

पिथौरागढ़ सहयोगी, 03 जून 2021
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के छोटे से कस्बे में बलुवाकोट के गांव से निकलकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता वीरेन सिंह पहाड़ के युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।

वीरेन बलुवाकोट के पंथागाँव के निवासी हैं। इनके पिता भूतपूर्व सैनिक हैं और माता गृहणी। वीरेन ने मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत की और फिर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई। वीरेन कई वेब सीरीज और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़े……

Uttarakhand- बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता वीरेन कर रहे युवाओं को प्रेरित

वीरेन सिंह ने एक वीडियो के माध्यम से बताया है कि इस दिनों वह बॉलीवुड फिल्म ‘आइसक्रीम’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें वह एक पुलिस ऑफिसर के मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।

उन्होंने लोगों यह फिल्म देखने की अपील की है। पंथागाँव निवासी दुर्गा दत्त भट्ट ने कहते हैं कि सीमांत जिले के एक छोटे से गाँव से बॉलीवुड में जगह बनाकर वीरेन ने हम सभी को गौरवान्वित किया है और वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं।

यह भी पढ़े……

Uttarakhand: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

Uttarakhand- पालिकाध्यक्ष ने ईई पेयजल निगम व लोनिवि को भेजा चेतावनी पत्र

वीरेन की इस उपलब्धि को जिला पंचायत सदस्य पय्यांपौड़ी, जीवन ठाकुर ने भी इलाके का नाम उज्जवल करने वाला बताते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos