चमोली। बद्रीनाथ धाम से करीब चार किमी पहले बीती रात्रि को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत की सूचना है। मृतकों में एक महिला कांस्टेबल भी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को करीब साढ़े ग्यारह से बारह बजे के आसपास महिला कांस्टेबल प्रेमलता एक अन्य महिला व एक पुरूष के साथ बद्रीनाथ से नीचे की ओर निकली लेकिन बद्रीनाथ से मात्र चार किमी की दूरी पर ही वाहन अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया।
घटना की सूचना सुबह मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची अभी तक दो शव निकाले जा चुके है।