उत्तरा न्यूज डेस्क, 03 अप्रैल 2021
Uttarakhand– दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक गंगा नदी में डूब गया। सूचना पर पहुंची जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़े..
Uttarakhand उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
Uttarakhand- सड़क में बह रहे सीवर को लेकर आप (AAP) का प्रदर्शन
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डिफेंस कॉलोनी तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ, उत्तर प्रदेश निवासी उज्जवल कुमार तिवारी (22 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र तिवारी अपने 2 दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था।
आज सुबह करीब 9 बजे उज्जवल व उसके दोस्त मुनिकीरेती के तपोवन गऊ घाट पर गंगा में नहाने के लिए उतर गए। इसी दौरान उज्जवल अचानक डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह उसे डूबने से नहीं बचा सके। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद जल पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची।
तपोवन चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि जल पुलिस व एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है। युवक का अब तक गंगा में कहीं पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos