उत्तराखंड : टिप्पर ने पैदल चल रहें युवक को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

हल्द्वानी में रकसिया नाले से एक टिप्पर मिट्टी लेकर आ रहा था तभी पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके…

Uttarakhand: A tipper crushed a young man walking on foot, he died a painful death on the spot

हल्द्वानी में रकसिया नाले से एक टिप्पर मिट्टी लेकर आ रहा था तभी पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक टिप्पर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने टिप्पर चालक को सीसीटीवी की सहायता से पकड़ लिया।

चांदनीचौक घुड़दौड़ा निवासी मोहन राम (37) पुत्र स्व.बहादुर राम पेशे से मजदूर था। जो अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ गांव में रहता था। बीते शाम पांच बजे मोहन राम चावल लेकर आ रहा था।

तभी रकसिया नाले से मिट्टी लेकर तेज रफ्तार से आ रहे टिप्पर ने हरिपुर जमन सिंह की सड़क पर मजदूर को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही एसएसआई महेंद्र प्रसाद, टीपीनगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शव को मोर्चरी भिजवाया।

चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से टिप्पर चालक को पकड़ लिया है। टिप्पर सीज कर दिया है।