उत्तराखंड: यहां एक घर में चल रही थी पार्टी, 17 लड़कियां और 40 लड़के थे शामिल, हालत देख पुलिस भी हुई हैरान

देहरादून :पुलिस व आबकारी टीम ने कैंट स्थित गाजियावाला एक निजी आवास पर दबिश देकर युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। यहां अवैध रूप से हाउस…

Uttarakhand: A party was going on in a house here, 17 girls and 40 boys were present, even the police was shocked to see the condition

देहरादून :पुलिस व आबकारी टीम ने कैंट स्थित गाजियावाला एक निजी आवास पर दबिश देकर युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। यहां अवैध रूप से हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि गाजियावाला के निजी आवास पर हाउस पार्टी का आयोजन किया गया है। जिसमें शामिल होने के लिए गोपनीय रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।


सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार के निर्देश पर सीओ सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी के साथ रेड टीम बनाकर आबकारी विभाग को शामिल करते हुए संयुक्त रूप से छापा मारा गया।


इस दौरान गाजियावाला कैंट क्षेत्र के एक निजी आवास पर 40 लड़के व 17 लड़कियां अवैध रूप से पार्टी आयोजित करते हुए पाए गए। भवन में भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की खाली बोतल व शराब बरामद हुई।
मौके पर रेड टीम ने पूछताछ की। भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है व पार्टी में सम्मिलित 40 लड़कों और 17 लड़कियों से पूछताछ कर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। भवन स्वामी की पहचान रजनी निवासी गाजियावाला कैंट के रूप में हुई है।