उत्तराखण्ड के हरिद्धार में रघुनाथ मॉल के पास कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मामला रविवार देर रात का बताया जा रहा है।
हरिद्धार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में रघुनाथ मॉल के पीछे हाइवे में रविवार को देर यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि हरियाणा के रेवाड़ी से विनय कुमार, हेमंत यादव, रोहित और दीपक कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे कि उनकी तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और इसके बाद ट्रक में जा घुसी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल के लिए भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में हेमंत, रोहित,दीपक की मौत हो गई। विनय कुमार गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती है।
ट्रक के कार के अंदर घुसने के बाद रोड पर लंबा जाम देखा गया।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लंबी मश्क्कत के बाद किसी तरह से जाम खुलवाया और तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।