उत्तराखंड: अलग—अलग वाहन दुर्घटना में पति—पत्नी सहित 3 की मौत

उत्तराखंड(Uttarakhand) में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसो में तीन लोगों की जान चली गयी। बदरीनाथ हाईवे(Badrinath Highway) के पास कार खाई में गिरने के कारण एक…

accident

उत्तराखंड(Uttarakhand) में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसो में तीन लोगों की जान चली गयी। बदरीनाथ हाईवे(Badrinath Highway) के पास कार खाई में गिरने के कारण एक की जान चली गई। वहीं दूसरी ओर किच्छा में दो गाड़ियों की भिड़ंत में पति—पत्नी ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची टीम ने खाई से शव को निकाला। 


बदरीनाथ हाईवे(Badrinath Highway) पर सकनिधार के पास कार खाई में गिरने से रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के बीना गांव के रहने वाले जयवीर राणा की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ किच्छा उधम सिंह नगर हल्द्वानी(Haldwani) रोड पर दो कारों की भिड़ंत होने हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग के बीना गांव का निवासी जयवीर राणा ऋषिकेश (Rishikesh) से रुद्रप्रयाग(Rudraprayag) जा रहा था। अचानक उसकी कार खाई में गिर गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जाकर रेस्क्यू करने की कोशिश की मगर तब तक वाहन चालक दम तोड़ चुका था।


वही, किच्छा उधम सिंह नगर हल्द्वानी रोड पर तीसरे मिल के पास दो कारों की टक्कर में दंपती की मौत हो गई।हादसे में अमित सक्सेना (46) पुत्र सतीश चंद्र सक्सेना निवासी नई कॉलोनी जवाहर नगर की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गयी।

 मौके पर पहुंचे कोतवाल अशोक कुमार सिंह और पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से दरवाजा तोड़कर अमित के शव को निकाला। दुर्घटना के कारण यहां गाडियां का लंबा जाम लगा रहा। परिजनों के मुताबिक वह बरेली जा रहा था कि तीसरे मिल के पास एक कार से टक्कर हो गई जिससे सचिन सक्सेना की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी दीप्ति सक्सेना (41) गंभीर रूप से घायल हो गई।। उसकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया मगर उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।