उत्तराखण्ड में हुए एक हादसे में 3 लोगों की मौत की सूचना है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना देहरादून जिले में घटित हुई है। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के कालसी—सहिया मोटर मार्ग में देर रात एक कार खाई में गिर गई।कार के खाई में गिरने से कार मे सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतको में एक महिला भी शामिल है।
सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और एक घायल को बाहर निकाल गया जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल और मृतक दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले है।