कॅरियर मंत्र- उत्तरा न्यूज
1-उत्तराखंड की राजधानी है
उत्तर- देहरादून( अस्थाई)
- स्कन्द पुराण में गढवाल के लिए प्रयुक्त क्या नाम है
उत्तर. केदारखण्ड - उत्तराखंड मे काँचुला खरक है
उत्तर- कस्तूरी मृग प्रजनन व संरक्षण केन्द्र - (2008-2009) उत्तराखंड मे बाघों की कितनी संख्या है
उत्तर. 178 - भारत का प्रथम रास्टीय पार्क कौन सा है
उत्तर. जिम कार्बेट रास्टीय पार्क - शंकराचार्य के हिन्दू धर्म की पुनस्थापना किस स्थान पर की थी
उत्तर. बद्रीनाथ - उत्तराखंड के प्रथम व्यक्ति का क्या नाम है जो कि एवरेस्ट पर चढ़े थे
उत्तर. हरीशचंद्र सिंह रावत(29 मई 1967) - केदारनाथ से रुद्रप्रयाग तक बहने वाली नदी कौन सी है
उत्तर. मंदाकिनी - गंगाद्वार के नाम से किस शहर को जाना जाता है
उत्तर. हरिद्वार - कोटेश्वर बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है
उत्तर. भागीरथी नदी - उत्तराखंड भारत का कौन सा राज्य है
उत्तर. 27वां - घाघरा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है
उत्तर. चुंगु हिमनद - उत्तराखंड का राज्य पक्षी कौन सा है
उत्तर. मोनाल - उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल का क्या नाम है
उत्तर. सुरजीत सिंह बरनाला - कुमाऊँ साहित्य के पहले कवि कौन है
उत्तर. पं. गुमानी पंत - हजरत अलाऊद्धीन अहमद साबिर की दरगाँह कहाँ स्थित है
उत्तर. पिराने कलियर ( रुढ़की ) - किस पुराण मे केदारखण्ड तथा मानव खण्ड का वर्णन किया गया है
उत्तर. स्कन्ध पुराण - उत्तराखंड मे कोथिग किसे कहा जाता है
उत्तर. मेला - कोशिकी देवी का मंदिर कहाँ है
उत्तर. अल्मोड़ा - अस्कोट वन्यजीव विहार कहाँ स्थित है
उत्तर. पिथोरागढ़ - राज्य में दुध व दुग्ध उत्पादों को किस नाम से बेचा जाता है
उत्तर. ‘आंचल के ब्राण्ड नाम से’ - गढ़वाल पेंटिंग के लेखक का क्या नाम है
उत्तर. मुकन्दी लाल - उत्तराखंड को प्रभावित करने वाली आपदा कौन सी है
उत्तर. भू-स्खलन व बाढ़ - उत्तराखंड का कौनसा नगर ‘लीची’ के लिये प्रसिद्ध है
उत्तर. देहरादून - उत्तराखंड कि किस महिला को बैडमिन्टन क्वींन के नाम से माना जाता है
उत्तर. मधुमिता बिष्ट - गढंवाल पेंटिंग्स के लेखक कौन है
उत्तर. श्री मुकन्दी लाल - अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है
उत्तर. सतोपंथ - उत्तरकाशी का प्राचीन नाम क्या है
उत्तर. बडाहट - उत्तराखंड के किस जिले मे संगमरमर पाया जाता है
उत्तर. देहरादून - चिपको आन्दोलन के प्रणेता कौन है
उत्तर. सुन्दर लाल बहुगुणा - उत्तराखंड के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं- नारायण दत्त तिवारी
- उत्तराखंड मे सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित मंदिर का क्या नाम है
उत्तर. तुंगनाथ (रुद्रप्रयाग) - महात्मा गाँधी ने किसे मिनी स्वीटजरलैंड कहकर पुकारा
उत्तर. कोसानी - उत्तराखंड की साक्षरता दर कितनी है
उत्तर. 78.8 जनगणना 2011 - उत्तराखंड के प्रथम लोक आयुक्त क्या नाम है
उत्तर. न्यायमूर्ति एस. एच. ए. राजा - देश के किस राज्य मे पहली डीजीपी महिला कौन थी
उत्तर. कंचन चैधरी भट्टाचार्य - कार्बेट नेशनल पार्क की स्थापना कब हुई थी
उत्तर. 1935 ई. में - वशिष्ट गुफा कहाँ स्थित है
उत्तर. टिहरी
39.उत्तराखंड मे वह स्थान जहा “नेनी सेनी हवाई अड्डा” स्थित है
उत्तर. पिथोरागढ़
40.सरला बहन का मूल नाम क्या था
उत्तर. केथरीन हेलीमन - द्वादस ज्योर्तिलिंग का स्थान प्राप्त है
उत्तर- जागेश्वर
42.स्कन्द पुराण में गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता था ?
उत्तर – केदारखण्ड
43.उत्तराखण्ड राज्य का आकार कैसा है ?
उत्तर – आयताकार
44.”गढ़वाल पेन्टिंग्स” पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर – मुकुन्दी लाल
45.उत्तराखण्ड राज्य के पश्चिम में कौन-सा राज्य नही है ?
उत्तर – जम्मू व कश्मीर
46.उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर – 9 नवम्बर, 2000 को
47.उत्तराखंड राज्य में “भकार” का उपयोग होता है ?
उत्तर – खाद्यान्न संग्रह के लिए
48.उत्तराखंड राज्य में किसे तालों का प्रदेश कहा जाता है ?
उत्तर – नैनीताल
49.उत्तराखण्ड राज्य में तहसीलों की संख्या कितनी है ?
उत्तर – 110
50.उत्तराखण्ड राज्य का राजकीय पशु है ?
उत्तर – कस्तुरी मृग
51- इचारी बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है
उत्तर. टोंस नदी
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए उत्तरा न्यूज डाॅट काम इस ई-काॅलम की शुरूआत कर रहा है। काॅलम कैसा लगा पढ़ने के बाद अवश्य अवगत कराएं। फिलहाल इस काॅलम को हर रविवार को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।- डेस्क उत्तरा न्यूज टीम
संकलन- विविध प्रचार स्रोत