पिथौरागढ़। यहा दर के पास एक यूटिलिटी वाहन के क्षतिग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत की खबर है। घटना गुरूवार 4 जुलाई अपराह्न 3 बजे से पहले की है। 3 बजे आपदा कंट्रोल रूम दर के समीप एक वाहन के असंतुलित होकर खाई में गिरने की सूचना आई। इसके बाद उप जिलाधिकारी, राजस्व टीम,एसडीआरएफ, पुलिस, के साथ घटना स्थल को रवाना हुए।
जानकारी के मुताबिक यूटिलिटी वाहन संख्या UK 06सी B4124 दुर्घटना ग्रस्त होकर मुख्य मोटर मार्ग से लगभग 70-80 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। 3 लोगो की मौके पर ही मौत की सूचना है। खोज एवम् बचाव के कार्य में राजस्व टीम , पुलिस टीम,एसडीआरएफ टीम,आईटीबीपी व स्थानीय लोग लगे हुए है। दुर्घटनामें वाहन चालक अशोक कुमार थापा s/o मदन लाल निवासी ,पंतनगर, उधम सि नगर, भीम निवासी नेपाल, मान सिह बुड़ाथोकी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान जारी है।