रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) आगामी 30 सितंबर 2022 को प्रस्तावित है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट से 15 सितंबर से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पा रहा हो तो वह 28 से 29 सितंबर को नोडल परीक्षा केंद्र पर जाकर प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकता है।
बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना जरूरी होगा। शहर वार नोडल परीक्षा केंद्रों की सूची बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध है।