उत्तराखंड छात्र संगठन ने आरोप लगाया है कि सोबन सिंह जीना परिसर इन दिनों अराजकता का केंद्र बन गया है। जहां आज छात्र प्रवेश व असाइनमेंट जमा करने के लिए विभागों के चक्कर काट रहे हैं वहीं होली से पहले ही विश्व विद्यालय परिसर में विश्व विद्यालय प्रशासन के संरक्षण में होली का हुड़दंग शुरू हो गया है।
उत्तराखंड छात्र संगठन की आज यहां दीक्षा सुयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में उछास के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने 4 मार्च को विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय में पठन पाठन का माहौल बनाने कक्षाओं को सुचारू ढंग से संचालित करने एवं विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता को दूर करने की मांग की थी किंतु विश्व विद्यालय प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण आम छात्र छात्राएं परेशान हैं। और उनका समय व भविष्य दाव पर लगा है।
उछास ने कहा कि एक ओर विश्व विद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है दूसरी ओर परिसर में अध्ययन अध्यापन का माहौल न होकर घोर अराजकता का माहौल बना हुआ है।
उछास ने कहा कि यदि विश्व विद्यालय कैंपस में व्याप्त अराजकता को दूर नहीं किया और पठन पाठन व पुस्तकालय की व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो उन्हें छात्र हितों की रक्षा के लिए आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
उछास ने छात्र छात्राओं व अभिभावकों से अनुरोध किया है की इन अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए आगे आएं। बैठक का संचालन छात्र नेता भारती पांडे ने किया आज हुई बैठक में रमेश नेगी, कृष्णा बिष्ट, आशुतोष, रोहित बिष्ट आदि शामिल थे।