किरकिरी के बाद अपने निर्णय से पीछे हटी सरकार,अब सरकारी अस्पतालों में पुराने ही रहेंगे यूजेज चार्जेज

किरकिरी के बाद अपने निर्णय से पीछे हटी सरकार,अब सरकारी अस्पतालों में पुराने ही रहेंगे यूजेज चार्जेज

अल्मोड़ा:- सरकारी अस्पतालों में यूजेज चार्जेज को करीब तीन गुना बढ़ाए जाने के निर्ण से सरकार को इस बार पीछे हटना पड़ा है, जनता के विरोध और ऩाराजगी के चलते किरकिरी झेल चुकी सरकार ने यूजेज चार्जेज की पुरानी दरों को ही लागू करने का निर्णय लिया है| इस बावत सभी सीएमओ को आदेश कर दिए गए हैं| जिसमें कहा गया कि आयुष्मान व नाँन आयुष्मान योजना पर भी पुराने यूजेज चार्जेज लगेंगे| पहले ओपीडी शुल्क ही 23 के स्थान पर 60 रुपये करने का निर्णय था लागू होने से पूर्व ही जनता की तीव्र प्रतिक्रिया आने के बाद सरकार अपने निर्णय से पीछे हटने को मजबूर हुई है|

पढ़े नए आदेश की कापी