आपके फोन में जब कोई अननोन नंबर से आपको बार-बार कॉल आती है तो आप परेशान हो जाते है। अब आप उस शख्स के बारे में पता लगा सकते है कि आपको किसने फोन किया है। यह जानने का सबसे इनमें आसान तरीका है ट्रूकॉलर।
इस नंबर द्वारा इंसान की पहचान करने आप चाहे तो ट्रूकॉलर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप ब्राउज़र में ट्रूकॉलर की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। वही इसका दूसरा तरीका है व्हाट्सएप व्हाट्सएप पर लोग अक्सर अपना नाम लिखते हैं। अगर आप अननोन नंबर को व्हाट्सएप पर सेव करते हैं, और उसके बारे में कांटेक्ट डिटेल्स में जाकर चेक करते हैं।तो आपको उसका नाम और फोटो भी दिख सकता है।
वही आप फेसबुक से भी अनजान नंबर के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं। फेसबुक के कांटेक्ट फीचर में जाकर आप उस नंबर को नंबर को करके सर्च करेंगे। अगर उससे कोई फेसबुक आईडी बनाई गई होगी तो वह आपको दिख जाएगी।