मोबाइल यूजर्स के लिए काम की ख़बर, ट्राई ने सिम से जुड़े नए नियम किए लागू , एक जुलाई से होंगे लागू

ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए ट्राई ने नए नियम लागू किए है। जिससे आम मोबाइल यूजर्स को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता…

n59233840617106765853082382e330b0109a6298b82f59f8066052c34a14ead764eb8330103b50ffcf2fe3

ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए ट्राई ने नए नियम लागू किए है। जिससे आम मोबाइल यूजर्स को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ट्राई के अनुसार जिन मोबाइल यूजर्स ने अपने सिम कार्ड को स्वैप किया है, वह अपने फोन नंबर को पोर्ट नहीं कर पाएंगे। जिसके नए 1 जुलाई से लागू होंगे।

ट्राई का कहना है कि यह कदम फ्रॉड की घटनाओं को रोकने के मद्देनजर उठाया गया है। जिसका मकसद यह है कि फ्रॉड करने वे लोग सिम स्वैपिंग कर तुरंत मोबाइल कनेक्शन को पोर्ट ना कर सकें। आजकल सिम स्वैपिंग को लेकर लगातार फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहें है। इस फ्रॉड में लोग पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो आसानी से पा लेते है और मोबाइल खो जाने का बहाना बनाकर नया सिम कार्ड जारी करवा लेते है।

जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आता है वह फ्रॉड करने वाले लोगों के पास पहुंच जाता है, जिससे वो लोग इसे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल करते है।