अल्मोड़ा। बीते दिनों से हुई बारिश के चलते कुमाऊं क्षेत्र के अनेक सड़क मार्ग अवरुद्ध है, जिन्हें खोलने का कार्य लगातार प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
वर्तमान तक प्राप्त सूचना के अनुसार यात्री निम्नलिखित मार्गों का प्रयोग यात्रा हेतु कर सकते हैं।
1- हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले यात्री वाया भवाली रामगढ़-धनाचूली-शहरफटक से अल्मोड़ा आ सकते है।
2- अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले वाहन वाया रानीखेत-भतरौजखान -भौंनखाल-चिमटाखाल -रामनगर से हल्द्वानी जा सकते हैं।
3- रानीखेत से बागेश्वर जाने वाले वाहन वाया रानीखेत-सोमेश्वर- कौसानी से बागेश्वर जा सकते है।
4- अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने वाले वाहन वाया सिरकोट- ताकुला से बागेश्वर जा सकते हैं।
यह मार्ग हैं बंद
1- अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ मार्ग
2- रानीखेत- भुजान मार्ग
3- अल्मोड़ा-क़्वारब-खैरना मार्ग