US Paused H-1B Visa rules
देश दुनिया। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने इस साल के अंत तक H-1B वीजा समेत अन्य कार्य वीजा को अस्थायी तौर पर रोकने का आदेश जारी किया है। इस रोक का उद्देश्य वीजा नियमों को संशोधित करना है जिससे कि अमेरिका के कर्मचारियों के हितों की रक्षा हो तथा अमेरिका में सिर्फ उन विदेशी कर्मचारियों को प्रवेश मिलना सुनिश्चित हो जो कि काफी कुशल है।
बताते चलें कि H-1B वीजा एक गैर प्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को दूसरे किसी अन्य देश के पेशेवरों को कुछ खास व्यवसायों में नियोजित करने की अनुमति देता है। भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच इसकी काफी अधिक मांग है।
अमेरिका की सरकार की ओर से H-1B वीजा जारी करने अस्थाई रोक लगाने से भारतीय पेशेवरों पर असर पड़ सकता है।