corona update – पिछले 24 घंटे में भारत में 1.68 लाख नए कोरोना केस

मंगलवार को भारत में COVID-19 के 1.68 लाख नए केस दर्ज किए गये। पिछले 24 घंटे में सोमवार के मुकाबले नए मामलों में 6.5 प्रतिशत…

corona

मंगलवार को भारत में COVID-19 के 1.68 लाख नए केस दर्ज किए गये। पिछले 24 घंटे में सोमवार के मुकाबले नए मामलों में 6.5 प्रतिशत की कमी देखी गयी। सोमवार को जहां 1.79 लाख नए मामले सामने आये थे ​वही मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गये।

बीते सात साल थे पृथ्वी के इतिहास के सबसे गर्म साल

वही अब तक भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35,875,790 पहुंच चुकी हैं।
हालांकि पिछले 24 घंटे में 69,959 लोगो ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात दी। अब तक कुल 34,570,131 संक्रमित कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022— पिथौरागढ़ जिले में इस बार बढ़े 12,885 वोटर

नए मामले तेजी से बढ़ने के कारण कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी तेजी से बढ़ रही हैं। भारत में अभी तक एक्टिव केस की संख्या 821,446 हैं।