UPSC: 136 पदों पर हुई लिखित परीक्षा(Written exam) का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें

एजुकेशन डेस्क, उत्तरा न्यूज 14 मई 2020संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की ओर से 136 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया…

results UPSC Utet

एजुकेशन डेस्क, उत्तरा न्यूज 14 मई 2020
संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की ओर से 136 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में सभी शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं.

यूपीएससी की ओर से अलग—अलग कुल 136 पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई गई थी. इसमें ट्रेड मार्क्स और भौगोलिक संकेतक के लिए 65 पदों, ट्रेड मार्क्स और भौगोलिक संकेत के वरिष्ठ परीक्षक के 10 पदों, प्रवर्तन निदेशालय में सहायक कानूनी सलाहकार के लिए 5 पद, उप केंद्रीय खुफिया अधिकारी (तकनीकी), आईबी के लिए 27 पद तथा संयुक्त सहायक निदेशक, समन्वय पुलिस वायरलेस निदेशालय के 13 पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई.

उम्मीदवार यहां क्लिक कर देखें अपना रिजल्ट