हरिद्वार। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रिजर्व बंदी रक्षक के 47 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 18 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/candidate-corner/recruitment देखी जा सकती है।
बताते चलें कि इससे पहले लोक सेवा आयोग की ओर से जिला बंदीरक्षक के 214 और महिला बंदी रक्षक के 24 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जानकारी के अनुसार रिजर्व बंदी रक्षका के पदों पर भर्ती जेल बंदी रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए गए नियमों के तहत की जाएगी।